हिसार की माउंटेन गर्ल शिवांगी पाठक को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिवांगी को बुधवार, 23 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने इस पुरस्कार से नवाजा है।
शिवांगी पाठक ने विश्व की सात चोटियों में से तीन को फ़तह कर अपने साहस का परिचय दिया। उनके हौसलों व साहस के लिए राष्ट्रपति ने उन्हे यह सम्मान दिया है, और शिवांगी को 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में शामिल किया जाएगा।
आपको बता दें की शिवांगी पाठक ने विश्व की तीन ऊंची चोटियों एवरेस्ट, किलिमंजरों और एल्ब्रुश को 111 दिनों में फतह कर तिरंगा फहराया है। शिवांगी दुनिया की सातों चोटियों को फ़तह करना चाहती है। राष्ट्रपति से अवार्ड मिलने से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।
- हिसार की शिवांगी ने सबसे कम उम्र में एवरेस्ट को फ़तह कर रिकॉर्ड बनाया|
- हिसार की शिवांगी और रोहताश ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एल्बु्रस पर फहराया तिरंगा
- Haryana Shivangi Pathak scales “Mount Kilimanjaro” after “Mt. Everest”