हरियाणा दिवस के अवसर पर पानीपत में आयोजित “जन विश्वास रैली” के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत के निवासियों को सौगात देने के साथ साथ प्रदेश के विकास के लिए अनेक भी पिटारा खोल दिया है| मुख्यमंत्री ने पानीपत के विकास के कार्यों के लिए 160 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है| इसके अलावा उन्होने बताया की पानीपत वासियों को सिविल अस्पताल से अनेक सुविधाएं भी मिलेंगी।
हरियाणा दिवस के अवसर पर खट्टर सरकार द्वारा की गई अन्य घोषणाएँ और योजानएँ –
- “सक्षम योजना” को अब कला स्नातक युवाओं के लिए भी शुरू किया जिसमें 30 हजार युवा उठा सकेंगे लाभ सकेंगे| अभी तक “सक्षम योजना” का लाभ प्रदेश में 52 हजार पंजीकृत युवाओ को मिल रहा है|
- एक नवम्बर से वृद्धावस्था पेंशन 2000 रुपए कर दी गई है|
- प्रदेश में 3 लेन और 4 लेन सड़कों का जाल बिछवाया जाएगा।
- खेतों में नालों (खाल) को पक्का करने के लिए 24 फुट लम्बाई को 40 फुट किया जाएगा।
- भूतपूर्व सरपंच एक हजार, मेयर को ढाई हजार रुपए, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर दो हजार पेंशन देने का ऐलान। (यदि अन्य पेंशन ले रहे हैं, तो नहीं मिलेगी पेंशन।)
- फायरमैन, सीवरमैन का हाइ रिस्क का 10 लाख का होगा|
- हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारियों को अब अस्पताल में इलाज रिम्बर्समेंट की बजाय कैशलेस मिलेगा |
- ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरे में मकान की रजिस्ट्री, लोन नहीं होने की सूरत में सबकी होगी अब रजिस्ट्री |
- छात्र, छात्राओं को वाहन चालक के लर्निंग लाइसेंस को प्राचार्य बना सकेंगे। ड्राइविंग टेस्ट पास का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्राचार्य अधिकृत।