बहादुरगढ़ में पहली बार आयोजित होगी 32वीं पावर स्टेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप –
हरियाणा के बहादुरगढ़ में 14 जुलाई से 32वीं पावर स्टेट लिप्टिंग चैंपयनशिप (32th Power State Lifting Championship) का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता बहादुरगढ़ जिले में पहली बार होने जा रही है।
32वीं पावर स्टेट लिप्टिंग चैंपयनशिप की प्रतियोगिता के लिए देशभर से करीब 700 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 8 कैटेगरी में सोने का तगमा हासिल करने के लिए खिलाड़ी आपस में जोर आजमांगे।
[ads1]
पावर लिप्टिंग एसोसिएशन (Power Lifting Association) के महासचिव नीरज शर्मा ने बताया कि 14 जुलाई को यह मुकाबला शुरू होगा, जो कि 2 दिन तक चलेगा। इसमें सभी खिलाड़ियों का वेट भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी खिलाड़ी नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग ले पाएंगे। जो कि 21 से 25 अगस्त को आंध्र प्रदेश में खेली जाएगी।
महासचिव नीरज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला पावर लिफ्टर भी पूरी मेहनत के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं और पहली बार झज्जर से महिला पावर लिफ्टरों की टीम तैयार होकर इसमें हिस्सा लेगी।