हरियाणा के हिसार की बेटी शिवांगी पाठक ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को महज 16 वर्ष की आयु में फतेह कर देश के नाम एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
शिवांगी ने सेवन समिट ट्रेक (Seven Summit Treks) में हिस्सा लेकर एवरेस्ट को फतेह किया है, जिससे शिवांगी भारत की सबसे युवा पर्वतारोहियों की लिस्ट में शामिल हो गई है और वहीं हरियाणा की सबसे कम उम्र की माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) फतेह करने वाली महिला प्रतिभागी बन गई है।
शिवांगी से पहले अरुणाचल प्रदेश की मुरी लिंगी (Muri Lingi) ने माउंट एवरेस्ट को फतेह किया था|
शिवांगी ने बताया की वह अरुणिमा सिन्हा से प्रेरित है जो भारत की प्रथम पर्वतारोही है |
शिवांगी का बचपन से ही यह सपना था जो आज उन्होने पूरा कर लिया। शिवांगी के पिता राजेश पाठक एक बिजनेसमैन हैं जबकि माता आरी गृहिणी है।