गत 26 मई 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने पेगा गांव में 23 एकड़ में 20 करोड़ से बनने वाले चालक प्रशिक्षण केंद्र निर्माण का शिलान्यास किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जींद जिले के अलेवा गांव में करीब तीन करोड़ से बनने वाले बस स्टैंड का शिलान्यास किया है।
इसी के साथ सीएम ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में हरियाणा में “ग्रुप-डी” की 38 हजार नौकरियां निकाली जाएंगी, जिनमें हरियाणा के खिलाडिय़ों को दस प्रतिशत का कोटा दिया जाएगा। अभी आने वाले कुछ ही महीनों में सात हजार पुलिसकर्मियों (Haryana Police Recruitment) की भी भर्ती होगी | आपकों बता दें की हरियाणा पुलिस की भर्तियों में कोई साक्षात्कार (Interview) नहीं होगा। भर्तियों सीधे लिखित परीक्षा के माध्यम से होंगी |
आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, उचाना से विधायक प्रेमलता मौजूद रहे। इसी मौके पर उचाना हलके के छात्तर गांव में एक जनसभा भी रखी गई थी। जिसमें खट्टर ने ग्रामवासियों से रूबरू वार्तालाप की और लोगो की समस्याओं को सुना |
इसे भी पढे – मुख्यमंत्री ने किया पेगा गांव में चालक प्रशिक्षण केंद्र निर्माण शिलान्यास