महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, हरियाणा (MDU Rohtak) ने प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन प्रकाशित किया है | सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |
नौकरी के प्रकाशित होने की तिथि – 17 फरवरी 2018
शैक्षिक योग्यता –
मास्टर डिग्री + NET / SLET का स्कोर कार्ड के साथ साथ कम से कम 8 से 10 साल का एक्सपीरियंस अथवा पीएच.डी. डिग्री |
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफ़िकेशन देखें |
कुल रिक्त पद – 82 पद
रिक्त पदों के नाम इस प्रकार से है –
- प्रोफेसर (Professor)
- एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)
- असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
आयु सीमा –
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए| आयु व आयु में छूट संबन्धित जानकारी के लिए उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें|
सिलेक्शन प्रक्रिया –
इस भर्ती में उम्मीदवार को शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार चुना जाएगा |
आवेदन की फीस –
- 600 Rs -General Male/Non-Haryana Female Candidates
- 350 Rs – General Female of Haryana
- 150 Rs – SC/BC Male of Haryana)
- 100 Rs – SC/BC Female of Haryana/Ex-Servicemen/PwD of Haryana
उम्मीदवार आवेदन में छूट की संबन्धित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखे |
आवेदन कैसे करें –
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट http://recruitment.mdurtk.in/ पे जा कर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें व दिये गए माध्यमों द्वारा आवेदन की फीस भरें |
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2018
- हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि व समय – 06 मार्च 2018 को शाम 05:00 PM तक
क्लिक करें –